नोकिया 1.3 और 5.3 के साथ लॉन्च हुआ कंपनी का पहला 5G फोन 8.3, 120 देशों में काम करने वाली HMD कनेक्ट ग्लोबल सिम भी लॉन्च की

नोकिया की स्वामित्व कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को लंदन में हुए ऑनलाइन इवेंट में कई प्रोडक्ट और सर्विस लॉन्च की। इवेंट में कंपनी ने नोकिया 1.3, नोकिया 5.3 और 5जी फोन नोकिया 8.3 स्मार्टफोन लॉन्च किया। नोकिया 8.3 कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन है। इसके साथ ही कंपनी ने 120 देशों में काम करने वाली एचएमडी कनेक्ट डेटा सिम के साथ नया फीचर फोन नोकिया 5310 भी लॉन्च किया।


नोकिया 1.3: गूगल कैमरा प्रो से लैस पहला स्मार्टफोन




  • नोकिया 1.3 कंपनी का बजट-फोन है। इसमें 5.71 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 1520x720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है। इसकी बॉडी को पोलीकार्बोनेट प्लास्टिक से बनाया गया है।

  • यह एंड्रॉयड 10 गो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। फोन के साथ कंपनी दो साल का अपडेट प्रॉमिस भी दे रही है।

  • यह पहला फोन है जो गूगल कैमरा गो से लैस है। गूगल कैमरे के गो-एडिशन एआई टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

  • स्नैपड्रैगन क्वालकॉम से लैस इस फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 3000 एमएएच बैटरी है।


नोकिया 5.3: राउंड शेप रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें चार कैमरे लगे हैं




  • नोकिया 5.3 को 5.1 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें टियर-ड्रॉप नॉच है।

  • इसमें राउंड शेप रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें चार कैमरे मिलेंगे जिसमें 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल कैमरे हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

  • फोन में 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। यह स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 665 प्रोसेसर से लैस है। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिलता है।



नोकिया 8.3: कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन




  • इवेंट में कंपनी ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि नोकिया 8.3 प्योर 5G फोन है जो वर्तमान में 5G नेटवर्क के साथ आने वाले फ्यूचर नेटवर्क पर भी काम करेगा। 

  • फोन में 6.81 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है। इसमें पंच-होल कटआउट दिया गया है।

  • नोकिया 5.3 कि तरह इसमें भी राउंड शेप क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

  • इसमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस है।

  • फोन में 4500 एमएएच बैटरी है जिसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।


नोकिया 5310 फीचर फोन: म्यूजिक के लिए इसमें डुअल फ्रंट स्पीकर्स हैं




  • नोकिया 5310 फीचर फोन, 2007 में आए नोकिया 5310 एक्सप्रेसम्यूजिक से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने इसमें कई सारे बदलाव किए हैं। इसे खासतौर से म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो का सपोर्ट मिलता है।

  • फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले से लैस है इसमें डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स है। फोन डुअल और सिंगल सिम ऑप्शन में मिलेगा।

  • इसमें 8 एमबी रैम और 16 एमबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

  • फोन में 1200 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन में 7.5 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। इसमें 30 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।



एचएमडी कनेक्ट ग्लोबल सिम: 120 देशों में काम करेगी




  • इवेंट में कंपनी ने एचएमडी कनेक्ट ग्लोबल डेटा सिम कार्ड भी लॉन्च किया। खासबात यह है इसे बिना किसी परेशानी के 120 देशों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

  • सिम में यूजर को 14 दिन कि वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डेटा मिलेगा। फिलहाल भारत में इसकी सुविधा नहीं मिलेगी। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लगातार अलग-अलग देशों में यात्रा कर सकते हैं।


Popular posts
कांग्रेस महासचिव प्रियंका का योगी को पत्र; कहा- लोगों का भरोसा जीतकर महामारी पर पायी जा सकती है विजय, डर फैलाकर नहीं
6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन, 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक गाने सुन सकेंगे
29 जनवरी को लॉन्च होगा गैलेक्सी A51, 4 रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले मिलेगा; 22990 रु हो सकती है कीमत
पंचकूला में सर्वे करने गई पुलिस टीम और आशा वर्कर पर लोगों ने किया हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार