7 फीट लंबी OTG केबल के साथ एडकॉम हेडफोन लॉन्च, ऑफर प्राइस 1590 रुपए

एडकॉम कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया गेमिंग हेडफोन एडकॉम विजन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,790 रुपए है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के चलते इसे 1,590 रुपए में सेल किया जा रहा है। ग्राहक इसे स्टील ग्रे कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी इस पर एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।


इस हेडफोन में 50mm हाई-फाई व्हाइट मेगनेट बास ड्राइवर्स और ओमिनी-डायरेक्शनल माइक दिया है। ये बैकग्राउंड नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। साथ ही, इसकी वॉयस क्वालिटी एकदम क्लियर है। यानी गेमिंग के दौरान यूजर को बाहर का साउंड डिस्टर्ब नहीं करेगा। इसमें लेदर पेडेट कुशन हेडबैंड्स और ईयरपैड्स दिए हैं। इसके माइक्रोफोन को एडजेस्ट किया जा सकता है।


एडकॉम विजन के फीचर्स


> 50mm हाई-फाई व्हाइट मेगनेट बास ड्राइवर्स
> ओमिनी-डायरेक्शनल माइक
> हाई टेन्सल स्ट्रेंथ
> एंटी-वाइंडिंग ब्राइडेड केबल
> 7 फीट लंबी OTG कनेक्टिंग केबल
> एडजेस्टेबल वॉयस/वॉल्यूम कंट्रोल
> LED पावर इंडीकेटर


ये हेडफोन 7.1 ट्रू सराउंड साउंड, प्लग एंड प्ले यूएसबी ऑडियो को सपोर्ट करता है। इसका वजन 322 ग्राम है। कंपनी के मुताबिक ये गेमिंग के लिए आइडल वजन है। इसे पीसी, लैपटॉप, टैबलेट, माबाइल फोन, गेमिंग कंसोल, प्ले स्टेशन, एक्सबॉक्स के साथ कई दूसरे डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं।


Popular posts
नोकिया 1.3 और 5.3 के साथ लॉन्च हुआ कंपनी का पहला 5G फोन 8.3, 120 देशों में काम करने वाली HMD कनेक्ट ग्लोबल सिम भी लॉन्च की
Image
सरकार ने वेंटिलेटर, कोरोना टेस्टिंग किट और मास्क से एक्साइज ड्यूटी 30 सितंबर तक हटाई, कीमतें कम होंगी
एपल ने आईफोन की ऑनलाइन खरीदरी पर पाबंदी लगाई, एक मॉडल के दो से ज्यादा आईफोन नहीं खरीद सकेंगे ग्राहक
राज्य के 22 में से 17 जिलों में कोरोना पहुंचा, अब तक 151 पॉजिटिव मिले; 10 मई तक सभी स्कूलाें में छुट्‌टी रहेगी
Image
आज 10 पॉजिटिव मिले, अब तक 410 मामले; सरकार ने कंस्ट्रक्शन सेक्टर के कामगारों को एक हजार रुपए देने का फैसला किया
Image